आपको बता दे कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत सरारंजन ब्लॉक के गंगापुर मिडिल स्कूल मे पहले रख रख़ाब की बड़ी समस्या थी .चारदीबारी नहीं थी ;पानी लगता था ;पे जल नहीं था .बच्चो के बीच कोई विशेष एक्टिविटी नहीं होता था उनके बौद्धिक विकास नहीं होते थे .जब मुख्य शिक्षक अखिलेश ठाकुर आए तो बच्चों के बीच नया पन आया .स्मार्ट क्लास के द्वारा रूचि के अनुसार पठन पाठन किया गया .
कुल 422 बच्चो के बीच 7शिक्षक के साथ श्री ठाकुर पोषक बाटिका के बारे मे बताते हैं .बाताबरण शुद्धि करण का मूल मंत भी बताते हैं .यही कारण हैं जो शिक्षा विभाग और शासन ने शिक्षक अखिलेश ठाकुर को पुस्तिक किया हैं .