नेशनल ताइक्वांडो कंपटीशन में गुरुकुल ताइक्वांडो एकेडमी के प्रतिभागी ने 7 स्वर्ण, 5 रजत व 14 कांस्य पदक जीते।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गुरुकुल ताइक्वांडो एकेडमी सीतापुर के बच्चों नें ताइक्वांडो में 7 स्वर्ण पदक ,5 रजत पदक, 14 कांस्य पदक*जीतकर जनपद और प्रदेश कों गौरवान्वित किया है
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गुरुकुल ताइक्वांडो एकेडमी सीतापुर के बच्चों नें ताइक्वांडो में 7 स्वर्ण पदक ,5 रजत पदक, 14 कांस्य पदक*जीतकर जनपद और प्रदेश कों गौरवान्वित किया है
गुरुकुल ताइक्वांडो अकैडमी के कोच मुकेश पाल ने बताया
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशन में 16 से 20 जनवरी तक राजाजीपुरम मिनी इंदौर स्टेडियम लखनऊ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अकादमी के 38 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सब जूनियर कैडेट के खिलाड़ी *स्वर्ण पदक* विजेता अनिका सिंह संविका मिश्रा, अंजली गड़कोटी ,अर्चिता सिंह , हम्माद हसैन *रजत पदक* जीतने वाले खिलाड़ी स्वाती वन शनी रॉव , अरुद्रा पूर्णिमा सोम रॉव, अवयुक्त गुप्ता सृष्टि, अनन्या अग्रवाल,साक्षी पाल, आराध्या अवस्थी *कांस्य पदक* जीतने वाले खिलाड़ी सूर्यांश, शौर्य सिंह, अयांश पटेल, आरव राजवंशी, आनंदिनी यादव, अदिति गड़कोटी, अविरल चौधरी, चिराग सिंह हनुमंत, ग्रंथ मोहन सक्सैना, अथर्व प्रताप सिंह, निष्ठा पाल, अमायरा, समायरा वर्मा,प्रियल कटियार। इस अवसर पर गुरुकुल ताइक्वांडो अकादमी के अध्यक्ष शोभित टंडन जी , मुकेश पाल,अनुराग गुप्ता, कुलदीप वर्मा, अवनीश कुमार,राकेश गुप्ता, रितु गुप्ता तथा अकादमी के कोच न आमोद , अनुज, अभिषेक , नेहा, प्रशांत आदि उपस्थित रहे।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प