सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का उठाये लाभ

निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का उठाये लाभ

प्रमोद कुमार
  • Nov 9 2024 8:45PM

*गाजियाबाद।* भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि अर्हता तिथि 01-01-2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया गया है उक्त कार्यकम में दिनॉक-29-10-2024 से 28-11-2024 तक निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन कराया जायेगा।

आलेख्य प्रकाशन की अवधि में आयोग द्वारा दिनॉक-9-11-2024 (शनिवार), 10-11-2024 (रविवार), 23-11-2024 (शनिवार), 24-11-20:24 (रविवार) को विशेष अभियान की तिथियों घोषित की गयी है जिसमे समस्त मतदान स्थलों से संबंधित मतदान केन्द्रों पर बी०एल०ओ० एवं पदाभिहित अधिकारी उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली की प्रदर्शित करेगें तथा अर्ह नागरिकों से दावे व आपत्तियो के फार्म प्राप्त करेंगे। उक्त के अतिरिक्त मतदाताओं को जागरूक करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए "मैं हूँ ना" संचालन किये जाने के उद्देश्य से मतदाता सूची में नाम देखने के लिए मतदाता सूची दिनॉक-29-10-2024 से 28-11-2024 तक सभी मतदान केन्द्रों पर देखने के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगी।

उक्त के अतिरिक्त www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name Electoral Roll के बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से संबंधित विवरण की पुष्टि की जा सकती है एवं मतदाता https://electoralsearch.in, https://voters.eci.gov.in तथा अपने मोबाइल के Play Store से Voter Help Line app डाउनलोड करके भी अपना नाम देख सकते है।

अतः आपसे अनुरोध है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में आगामी विशेष अभियान तिथियों दिनॉक-9-11-2024 (शनिवार), 10-11-2024 (रविवार) का लाभ उठायें व मतदाता सूची में अपना नाम देखने एवं अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने तथा मतदाता सूची को त्रुटिविहीन बनाये जाने मे अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार