लमकन और लक्ष्मीपुर से निकला फिर एक बार कलस यात्रा लगे हर हर महा देव के नारे
जंगलेश्वर महा देव मंदिर लक्ष्मीपुर से 208 कन्याओ के साथ धूम धाम से निकला कलस यात्रा ।
हर हर महादेव के भक्ताें ने जंगलेश्वर महादेव मंदिर लक्ष्मीपुर से कलस लेकर 208 कन्याओं ने लमकान एव् लक्ष्मीपुर से पैदल हि सावन के इस पावन महीने मे लास्ट शुक्रवार को शिव जी के दरबार मे जल चढ़ाने के लिए लमकान और लक्ष्मीपुर से होकर कई गांवो का यात्रा करते हुए सिसवा बाजार होते हुए उतरवाहिनी गाँगा नदी जंगल लुअठहा मे से जल भर कर सभी लोगो ने बड़े खुशी के साथ जंगलेश्वर महादेव के ऊपर कन्याओ ने जल चढ़ाए ।
इसमे भक्तो का सहयोग रहा।
सतेंद्र गुप्ता , लालबाबू कुशवाहा , विजय भाई , दिनेश कुशवाहा ,राजु कुशवाहा , एवं सभी ग्राम वासियो के द्वारा कलस यात्रा सम्पन्न हुआ ।
हर हर महादेव
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प