कौशांबी जिले में एक युवती के साथ रेप की घटना सामने आई है। आरोपी ने पहले युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर उसका रेप किया। जब युवती गर्भवती हो गई, तो उसने उसे दवा खिलाकर अबॉर्शन करवा दिया। युवती ने शादी की बात की तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया। युवती ने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने ननिहाल में रहती है और आरोपी, जो सैनी कोतवाली का निवासी है, अक्सर उसके ननिहाल आता था। उनकी मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए। जब वह चार महीने की गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया। शादी की बात पर आरोपी ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और बाद में पूरी तरह से इंकार कर दिया। पीड़िता ने थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई है। DSP अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं, जबकि मेडिकल कार्यवाही भी चल रही है।