इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ
साइन सिटी इन्फा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में जमीन/प्लाट के नाम पर इनवेस्ट कराकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य एवं जनपद सुलतानपुर से रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त विनय कुमार सिंह यूपी एसटीएफ की गिरफ्त में आ चुका है।
पिछले काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न टीमों/ इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उ०प्र० के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली नगर, जनपद सुलतानपुर में पंजीकृत अभियोगों में वांछित रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त विनय कुमार सिंह पयागीपुर चौराहा, थाना क्षेत्र कोतवाली नगर, सुलतानपुर के पास मौजूद है, जो कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर उ०नि० हरीश सिंह चौहान, मु०आ० विनोद कुमार यादव, पवन सिंह विशेन, सुनील सिंह यादव की टीम द्वारा ज्ञात स्थान पर पहुँचकर वांछित अभियुक्त को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त विनय कुमार सिंह ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष 2014 से वर्ष 2019 तक साइन सिटी कम्पनी में ड्राइवर के पद पर कार्य कर रहा था जो कम्पनी के एम०डी० राशिद नसीम की प्राइवेट गनर था। राशिद नसीम ने इसके काम एवं विश्वश्नीयता को देखते हुए जनपद सुलतानपुर में शुरू की गयी कम्पनी की नयी साइट साइन सिटी प्रोक्सिमा डेपलपर्स में इसको बतौर पार्टनर रजिस्टर्ड कराया गया था। यह प्लाट दिलाने के नाम पर इन्वेस्टरों से अपने खाते में पैसा लेता था। कम्पनी के भाग जाने पर कम्पनी में पार्टनर होने एवं खाते में पैसा लेने के कारण इन्वेस्टरों द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें इसका नाम प्रकाश में आया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए इधर उधर स्थान बदल कर रह रहा था।