सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कल 28 अगस्त को हरिगढ़ आयेंगे योगी

200 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण।

Diwakar Dixit
  • Aug 27 2024 3:14PM

 उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 28 अगस्त को हरिगढ़ आएंगे। उनका कार्यक्रम हरिगढ़ की खैर तहसील में होना है। वह यहां पर डिफेंस कॉरीडोर के निरीक्षण के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे,

इसी दौरान वह जिले को 200 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें कई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा और पूरी हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।यहाँ रोज़गार मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। और मुख्यमंत्री यहाँ पांच हजार युवाओं को रोजगार प्रमाण पत्र बांटेंगे। डेढ़ हजार छात्र-छात्राओं को टैबलेट सौंपे जाएँगे।

टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि यहाँ आयेंगे और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी देंगे,लगभग पचास बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि रोज़गार मेले में आयेंगे।

आने वाले उप विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री का दौरा महत्वपूर्ण बताया जा रहा है,ख़ैर में भी उप विधानसभा चुनाव होना है इसलिये क़यास लगाये जा रहे हैं कि योगी जी ने जन सभा के लिए ख़ैर को चुना है हालाँकि प्रशासन का कहना है कि डिफेंस कॉरिडोर के पास मैदान में पानी भर जाने के कारण दूसरे स्थान का चयन किया गया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार