बेरोजगारों ने राहुल गाँधी को सौंपा ज्ञापन
सूचना सहायक प्रतीक्षा सूची 2013 के बेरोजगारों ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को सौंपा ज्ञापन
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दोसा आगमन पर सूचना सहायक भर्ती प्रतीक्षा सूची 2013 के अभ्यर्थियों ने अपना भर्ती से सम्बंधित ज्ञापन श्री राहुल गांधी को सौंप कर अपनी मांग रखी ।
अभ्यर्थियों ने बताया कि वह पिछले 9 साल से अपनी भर्ती को पूरा करवाने की मांग कर रहे हैं पूरे राजस्थान से पहुंचे अभ्यर्थियों ने अपनी मांग रखते हुए बताया कि 2013 में 6300 पदों पर भर्ती निकाली गई थी जिसमें लिखित एग्जाम और टाइपिंग टेस्ट होने के बाद 1848 कम कर दिए गए थे अब तक यह एकमात्र ऐसी भर्ती थी जिसमें परीक्षा होने के बाद पद इतनी बड़ी संख्या में पद कम किए गए थे।
अभ्यर्थियों की मांग है कि क्लीनिकलअभिलेख सहायक के जिन 1848 पदों को कम किया गया था उन पदों पर पुनः स्वीकृति देकर उन पदों को भरा जाए जिससे 9 वर्ष से प्रतीक्षा कर रहे सूचना सहायक प्रतीक्षा सूची अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल सके ।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अभ्यर्थियों ने राहुल गांधी की पैदल यात्रा में साथ चलते हुए अपनी मांग रखी और राहुल गांधी ने यह मांग पूरी करने का आश्वासन भी दिया।
अभ्यर्थी शिंभू राम ने बताया कि वे पिछले 9 साल में उन्होंने राजस्थान सरकार के सभी विधायकों से अनुशंसा प्राप्त कर चुके हैं और मुख्यमंत्री जी को भी कई बार ज्ञापन दे चुके है लेकिन इस पर अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है इसलिए उनकी राज्य सरकार से मांग है कि उनकी भर्ती को जल्द से जल्द पूरा किया जाए और बेरोजगारों को नियुक्ति दी जाए जिससे उनके परिवारों को सहारा मिल सके।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प