विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के दिल्ली प्रांत के प्रतिनिधिमंडल ने आज यानी रविवार को प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में जमुना बाजार का दौरा किया, जहाँ प्रशासन द्वारा कल अभद्र तरीके से मंदिरों का ध्वस्तीकरण किया गया था। प्रांत मंत्री ने वहाँ उपस्थित पुजारियों और निवासियों को आश्वासन दिया कि उनके लिए वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा प्रशासन से बात करके करवाई जाएगी।
प्रांत मंत्री ने जिला मंत्री प्रेम शर्मा को निर्देश दिया कि विहिप की ओर से तुरंत एक सहायता केंद्र और पंजीकरण केंद्र स्थापित किया जाए। साथ ही, सभी छोटे-बड़े मंदिरों का उनके दस्तावेज़ों के साथ पंजीकरण किया जाए ताकि यह मामला सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाया जा सके।
प्रान्त मंत्री ने कहा विहिप का यह मानना है कि प्रशासन ने न्यायालय के आदेश का गलत हवाला देकर यह कार्यवाही की है। न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि केवल दिल्ली सरकार की धार्मिक समिति द्वारा चिन्हित स्थानों का ही ध्वस्तीकरण होना चाहिए।
सुरेंद्र गुप्ता ने कहा हम मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल से आग्रह करते हैं कि इस ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पर तुरंत रोक लगाई जाए। साथ ही, धार्मिक समिति की समीक्षा कर उसमें धर्म के प्रति संवेदनशील व्यक्तियों को शामिल किया जाए। इन सभी मामलों की पुनर्समीक्षा की आवश्यकता है ताकि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।