मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने विपक्ष पर हमला बोला. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, भारत के गौरवशाली इतिहास पर सवाल खड़े करना निंदनीय है.
वहीं उन्होंने राणा सांगा के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि, उनके गौरवशाली इतिहास को जानने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सोनिया गांधी के साथ-साथ राहुल गांधी को इतिहास पढ़ लेना चाहिए.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के नेता ने जो सवाल खड़े किए हैं, उसे लेकर में उनके अध्यक्ष अखिलेश यादव, सहयोगी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से हाथ जोड़कर प्रार्थना करना चाहता हूं कि हिंदुस्तान के इतिहास को झूठलाने की कोशिश ना करें, राणा सांगा ने शरीर पर 80 गाव खाकर भी देश की रक्षा की है.
बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा ने कहा, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और औरंगजेब को जिन्ना तथा औरंगजेब की तारीफ करना है तो इसके लिए वे उन्हें नहीं रोकेंगे लेकिन भारत के गौरवशाली इतिहास को लेकर उन्हें टिप्पणी नहीं करना चाहिए.
वहीं अपने बयान पर सपा सांसद सुमन ने कहा कि, बाबर राणा सांगा के निमंत्रण पर भारत आया था, यह एक ऐतिहासिक तथ्य है. मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. उन्होंने कहा कि, हर बार कहा जाता है कि भारत के मुसलमानों के डीएनए में बाबर है. भारत के मुसलमान मुहम्मद साहब (पैगंबर मुहम्मद) को अपना आदर्श मानते हैं और सूफी परंपरा का पालन करते हैं. मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं है.