नई दिल्ली में आज यानी 18 दिसंबर को विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना को पत्र लिखा है। दिल्ली में अवैध तौर से बसे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर खदेड़ने में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सहयोग देने का प्रस्ताव रखा है।
विहिप दिल्ली के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता की ओर से उपराज्यपाल को लिखे पत्र में विहिप ने उनके उस पहल की सराहना की है, जिसमें उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि दिल्ली को बंग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों से मुक्त कराने की मुहीम चलाएं।
गुप्ता ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना को लिखे पत्र में कहा "विहिप अवैध घुसपैठियों को दिल्ली से खदेड़ने की दिशा में आपकी ओर से उठाए गए कदम और प्रयासों के लिए आपका धन्यवाद करता है। हम चाहते हैं कि यह प्रयास सफल और यशस्वी हो। हमको संदेह है कि जिस प्रकार प्रशासन और पुलिस का उदासीन रवैया है उसके चलते आपके इस प्रयास पर पानी फिर सकता है।
इसलिए हम चाहते हैं कि बजरंग दल, विहिप अपने कार्यकर्ताओं की मदद से घुसपैठियों को पहचानने और उनको ढूढ़ निकालने में प्रशासन और दिल्ली पुलिस का सहयोग करें। आप इसके लिए हमको अनुमति दें। " उन्होंने उपराज्यपाल से निवेदन करते हुए लिखा कि प्रशासन और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हैं विहिप प्रांत टोली की बैठक होनी चाहिए। यदि उपराज्यपाल श्री सक्सेना हमारे सुझाव को मान्य करेंगे तो हम हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
गुप्ता ने आगे लिखा " आपके प्रयासों से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए ) के मैदान में अवैध कब्जे के स्थान पर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा स्थापित हुई है। विहिप चाहता है कि डीडीए के इस मैदान का नाम महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर होना चाहिए। आपसे यह प्रार्थना है कि इसमें जो भी सम्भव कार्रवाई हो वह आदेश आप अधिकारियों को दें। विहिप ने उपराज्यपाल को औपचारिक धन्यवाद देने के लिए उनका समय भी मांगा है।