व्यापारियों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर किया जाएगा जिलाधिकारी
व्यापारियों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर किया जाएगा जिलाधिकारी, गड्ढा मार्केट के 50 दुकानदारों को दुकानें उपलब्ध कराएगा कैंट बोर्ड
मनीष शर्मा रिपोर्टर जिला मेरठ
व्यापारियों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर किया जायेगा-जिलाधिकारी
गड्डा मार्केट के 50 दुकानदारो को दुकाने उपलब्ध करायेगा कैंट बोर्ड
ग्राम बराल परतापुर मंे होगी गंदे पानी की निकासी, नगर निगम आमंत्रित की निविदाएं
शिव चैक छीपी टैंक चैराहे पर एक पेशाब घर बनवाने का कार्य करायेगा नगर निगम
लिसाडी गेट चैराहे से पिल्लोखडी के पुल तक की सड़क का कार्य 15 वित्त आयोग से करायेगा नगर निगम, जल्द आमंत्रित किये जायेंगे टेण्डर
बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय का कैंट बोर्ड ने खुलवाया ताला, साफ-सफाई कार्य जारी
बेगमपुल जीरो माईल के पास प्रस्तावित रैपिड रेलवे स्टेशन के दायरे में आने से गड्डा मार्केट के लगभग 50 दुकानदारो को कैंट बोर्ड अन्य स्थान पर दुकाने उपलब्ध करायेगा। व्यापार बंधु की विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान यह जानकारी कैंट बोर्ड के कार्यालय अधीक्षक ने दी। वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने पर औषधी निरीक्षक मेरठ को कारण बताओ नोटिस व बाट माप अधिकारी मवाना के आज का वेतन रोकने के निर्देश डीएम ने दिये। बैठक में 26 बिन्दुओ पर चर्चा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। व्यापार बंधु की बैठक में ग्राम बराल परतापुर मंे गंदे पानी की निकासी के संबंध में नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में निविदा आमंत्रित कर दी गयी है। शिव चैक छीपी टैंक चैराहे पर एक पेशाब घर बनवाने के अनुरोध पर नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि इसके लिए अगली बैठक से पूर्व टेण्डर आमंत्रित कर लिये जायेंगे।
व्यापार बंधु की बैठक में लिसाडी गेट चैराहे के पास मुंशी नंद राम वाल्मीकि चैक से लिसाडी गेट चैराहे तक एवं लिसाडी गेट चैराहे से लेकर पिल्लोखडी के पुल तक की सड़क का कार्य कराये जाने की मांग पर नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि नगर निगम यह कार्य 15 वित्त आयोग से करायेगा जिसकी स्वीकृति प्राप्त कर ली गयी है टेण्डर जल्द आमंत्रित किये जायेंगे।
व्यापार बंधु की बैठक में जवाहर क्वार्टस मथुरा पैलेस की पश्चिम दिशा में नाले पर निर्मित सार्वजनिक शौचालय का ताला खुलवाने की मांग पर कैंट बोर्ड के प्रतिनिधि ने बताया कि यह ताला खुलवा दिया गया है तथा इसकी साफ-सफाई करायी जा रही है।
इस अवसर पर सहायक नगरायुक्त ब्रजपाल सिंह, उपायुक्त प्रषासन वाणिज्य कर विभाग विक्रम अजित, व्यापारियो में विष्णु दत्त पाराषर, अकरम गाजी, रजनीष कौषल, विनेश जैन, मुदित मांगलिक, विपिन कंसल, दीपक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण व व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
30 सितम्बर व 01 अक्टूबर को मा0 उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग जनपद में
01 अक्टूबर को राज्य महिला आयोग की मा0 उपाध्यक्ष कलेक्टेªट सभागार में करेंगी महिला जनसुनवाई
30 सितम्बर को ग्राम पबरसा में होगी पोषण पंचायत
जिलाधिकारी के0 बालाजी ने बताया कि मा0 उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती सुषमा सिंह जी दिनांक 30 सितम्बर 2021 को पूर्वान्ह 11ः05 बजे ग्राम पबरसा, ब्लाॅक दौराला में मिशन शक्ति 3 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के ब्लाॅक/तहसील स्तर पर आयोजित पोषण पंचायत कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी तथा दिनांक 01 अक्टूबर 2021 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे सर्किट हाऊस में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी तदोपरांत पूर्वान्ह 11ः00 बजे कलेक्टेªट सभागार मेरठ में जनपद के संबंधित प्रशासनिक, पुलिस व विभागीय अधिकारियों के साथ महिला जनसुनवाई करेंगी।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प