समूह के ऋण के रुपये को लेकर महिला अध्यक्ष समेत पति को पीटा
कौशांबी। पिपरी कोतवाली के फतेहपुर सहावपुर गांव में शुक्रवार की शाम स्वयं सहायता समूह के ऋण के रुपयों को लेकर सदस्य के परिजनों ने अध्यक्ष और उसके पति को डंडे से जमकर पीट दिया। इससे दंपती चोटिल हो गए। शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।
फतेहपुर सहावपुर गांव निवासी गुलशन कुमार पुत्र पल्टू पासी चायल सीएचसी में कैंटीन चलाता है। उसकी पत्नी उमादेवी के मुताबिक वह गांव में संचालित सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष है। उसने गांव की एक महिला सदस्य को व्यवसाय करने के लिए समूह से 85 हजार रुपए ऋण का अनुमोदन किया था। रुपये लेने के बाद लाभार्थी महिला समय से किश्त अदा नहीं कर रही है। शुक्रवार की शाम किश्त जमा न करने का उलाहना देने पर वह महिला गाली गलौज करने लगी। उमादेवी ने ग्राम प्रधान के घर जाकर उनकी पत्नी को मामले की जानकारी दी। प्रधान पत्नी ने लाभार्थी महिला को घर बुलाया। बातचीत के दौरान लाभार्थी महिला और उसका पति और पुत्र उसके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर वह सभी समूह अध्यक्ष की डंडे से पिटाई शुरू कर दिया। पत्नी को पिटता देख बीच-बचाव करने पहुंचे पति गुलशन कुमार को भी पीट दिया। इससे दोनों को चोटिल हो गए। शोर सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प