सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Yamini Krishnamurthy: 'यामिनी कृष्णमूर्ति ने सांस्कृतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी'... PM मोदी ने मशहूर भरतनाट्यम कलाकार के निधन पर जताया शोक

मशहूर भरतनाट्यम कलाकार यामिनी कृष्णमूर्ति ने कल यानी शनिवार को निधन हो गया.

Deepika Gupta
  • Aug 4 2024 4:57PM

मशहूर भरतनाट्यम कलाकार यामिनी कृष्णमूर्ति ने कल यानी शनिवार को निधन हो गया. नृत्यांगना के मैनेजर और सचिव गणेश ने इस दुखद खबर पुष्टी की. वहीं नृत्यांगना के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने रविवार को एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है.

पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'डॉ. यामिनी कृष्णमूर्ति के निधन की खबर से बेहद दुःख हुआ. भारतीय शास्त्रीय नृत्य के प्रति उनकी उत्कृष्टता और समर्पण ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है और हमारे सांस्कृतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने हमारी विरासत को समृद्ध करने के लिए बहुत काम किया। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना. 'ओम शांति'.

ये भी पढ़ें :   Chandigarh : विपक्ष पर जमकर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- जो कहना है, कहने दीजिए 2029 में फिर NDA की ही सरकार आएगी

सात माह से आईसीयू में थीं नृत्यांगना

कलाकार यामिनी कृष्णमूर्ति उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थीं और पिछले सात महीने से आईसीयू में थीं. कृष्णमूर्ति के परिवार में दो बहनें हैं. यामिनी कृष्णमूर्ति का जन्म आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के मदनपल्ली में हुआ था. उनका पालन-पोषण तमिलनाडु के चिदम्बरम में हुआ था. यामिनी कृष्णमूर्ति ने 1957 में मद्रास में डेब्यू किया था. उन्हें तिरुमाला तिरूपति देवस्थानम की अस्थाना नर्तकी (निवासी नर्तकी) होने का सम्मान प्राप्त था. उन्हें कुचिपुड़ी नृत्य शैली की 'मशाल वाहक' के रूप में भी जाना जाता था.




सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार