जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के एक दिन बाद भी घाटी में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं क्योंकि बारामूला क्षेत्र में बुधवार (23 अप्रैल 2025) को संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशें सामने आई हैं। सेना ने तत्परता दिखाते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।
चिनार कॉर्प्स की जानकारी के अनुसार, 23 अप्रैल 2025 की सुबह उरी नाले के पास सरजीवन सेक्टर से लगभग 2-3 अज्ञात आतंकी एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षाबलों की निगरानी में तैनात टीमें तुरंत हरकत में आईं और गोलीबारी शुरू हो गई। सेना की सख्ती से दुश्मनों के मंसूबों पर पानी फिर गया।
मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को पहलगाम के बैसरन इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दोपहर के समय आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली गई। यह इलाका अपनी खूबसूरती के कारण 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर है, लेकिन इस दिन वहां खून-खराबा देखने को मिला।
मारे गए लोगों में से अधिकांश पर्यटक थे। अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों में दो विदेशी नागरिक एक यूएई और एक नेपाल से भी शामिल हैं। साथ ही दो स्थानीय निवासी भी इस हिंसा की चपेट में आए। यह हमला पुलवामा 2019 के बाद घाटी में हुई सबसे बड़ी आतंकी घटना मानी जा रही है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले को हालिया वर्षों का सबसे घातक हमला बताया है। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या की पुष्टि की जा रही है, जिसमें अब तक 22 की पहचान हो चुकी है। अन्य चार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।