सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

गौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने लखनऊ में कान्हा गौशाला का किया औचक निरीक्षण, की प्रशंसा

आयोग के अध्यक्ष द्वारा सभी बाड़ों का निरीक्षण किया गया जहां पर भूसे तथा चोकर सभी नांदों में मिला तथा सभी बाड़ों में स्वच्छ शीतल जल की उपलब्धता मिली तथा सम्पूर्ण परिसर की सफाई व्यवस्था उच्च कोटि की मिली।

Rajat Mishra
  • Dec 15 2024 7:22PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

 
आज गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, डॉ कमल टावरी IAS रिटायर्ड, निरंजन वर्मा आचार्य पंचगव्य पीठ कांचीपुरम,डॉ प्रतीक सचान सचिव गो सेवा आयोग तथा भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी द्वारा नगर निगम लखनऊ द्वारा सचालित नादरगंज अमौसी स्थिति कान्हा उपवन गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया तथा गौशाला में गौपूजन किया गया तथा बाड़ों में जाकर गायों को गुड़ भी खिलाया गया|
 
आयोग के अध्यक्ष द्वारा सभी बाड़ों का निरीक्षण किया गया जहां पर भूसे तथा चोकर सभी नांदों में मिला तथा सभी बाड़ों में स्वच्छ शीतल जल की उपलब्धता मिली तथा सम्पूर्ण परिसर की सफाई व्यवस्था उच्च कोटि की मिली। ठण्ड में अलाव की व्यवस्था देखकर उनके द्वारा नगर निगम के निराश्रित गोवंश के लिए किये जा रहे प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। सभी गोवंशो का स्वास्थ्य अच्छा पाया गया और देखा गया की कुछ बाड़ों में पर्दों की भी व्यवस्था की जा रही है | उनके द्वारा गौशाला में कुछ स्थानो पर शेड के विस्तार हेतु निर्देश दिए गए तथा गौशाला को आत्मनिर्भर बनाये जाने पर बल दिया गया तथा गौशाला से दूध तथा गोबर की बिक्री की जानकारी ली गयी।
 
निरंजन वर्मा आचार्य पंचगव्य पीठ कांचीपुरम द्वारा गायों में पॉलीथिन निकालने की शल्य क्रिया रूमनोटॉमी की भी जानकारी ली गयी और गायों का जीवन बचाने के प्रयासों की सराहना की गयी | श्याम बिहारी द्वारा गायों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित भी किया गया तथा किसानों को जोड़ते हुए गोबर की खाद के बदले हरा चारा लेने की बात कही गयी। आचार्य द्वारा द्वारा गौमूत्र को एकत्रित कर उसकी मार्केटिंग तथा गो आधारित तकनीक का प्रयोग करने के साथ पंचगव्यओं के निर्माण के निर्देश देने के साथ साथ किसानों कों कान्हा उपवन से जोड़ने तथा कान्हा उपवन को एक उच्च कोटि का गौ पर्यटन स्थल बनाने,मोटे अनाज आधारित जैविक खेती कों बढ़ाने के भी आवश्यक निर्देश दिए गए|

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार