सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Maharashtra Cabinet Expansion: फडणवीस कैबिनेट का हुआ विस्तार, इन विधायकों ने ली शपथ

महाराष्ट्र सरकार का आज कैबिनेट विस्तार हुआ है।

Rashmi Singh
  • Dec 15 2024 5:41PM

महाराष्ट्र सरकार का कैबिनेट विस्तार आज यानी 15 दिसंबर को हुआ है। शाम 4 बजे फडणवीस कैबिनट के मंत्रिमंडल ने शपथ ली है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फड़णवीस के अलावा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी शामिल हुए है। कैबिनेट विस्तार में कुल 39 विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कैबिनेट विस्तार में जो 39 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे उनमें बीजेपी के 20, शिवसेना शिंदे गुट के 10 और एनसीपी के अजित पवार गुट के 9 विधायक शामिल हैं। शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

धनंजय मुंडे ने ली शपथ

एनसीपी अजित गुट के बड़े नेता धनंजय मुंडे ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके अलावा एनसीपी से हसन मुश्रीफ ने भी शपथ ली है। 

बीजेपी के मंगल प्रभात लोढा ने भी ली शपथ

पूर्व मंत्री और सात बार विधायक रह चुके मंगल प्रभात लोढा ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है। मंगल प्रभात लोढा की गिनती बीजेपी के बड़े नेताओं में होती है।

उदय सामंत ने ली शपथ

शिवेसना नेता उदय सामंत ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। सामंत को एकनाथ शिंदे का करीबी माना जाता है।  

जयकुमार रावल ने ली मंत्री पद की शपथ

जयकुमार रावल ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है। उन्हें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

पंकजा मुंडे ने भी ली मंत्री पद की शपथ

महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्य और बीजेपी के बड़े नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को भी देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में जगह दी गई है। उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले ली है। इससे पहले भी मुंडे मंत्री रह चुकी हैं।

आशीष शेलार ने ली मंत्री पद की शपथ

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। उन्हें देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में जगह दी गई है।

अदिति तटकरे ने मंत्री पद की शपथ

अदिति तटकरे ने मंत्री पद की शपथ ली, वह अजित पवार खेमे की नेता हैं। अदिति पहले भी मंत्री रह चुकी हैं, वह श्रीवर्धन सीट से विधायक चुनी गई हैं, अदिति, दिग्गज नेता सुनील तटकरे की बेटी हैं, इसके साथ ही वह उद्योग मंत्रालय संभाल चुकी हैं।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार