महाराष्ट्र सरकार का कैबिनेट विस्तार आज यानी 15 दिसंबर को हुआ है। शाम 4 बजे फडणवीस कैबिनट के मंत्रिमंडल ने शपथ ली है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री फड़णवीस के अलावा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी शामिल हुए है। कैबिनेट विस्तार में कुल 39 विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कैबिनेट विस्तार में जो 39 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे उनमें बीजेपी के 20, शिवसेना शिंदे गुट के 10 और एनसीपी के अजित पवार गुट के 9 विधायक शामिल हैं। शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
चंद्रशेखर बावनकुले ने ली मंत्री पद की शपथ
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ ली है।
बीजेपी नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने ली शपथ
बीजेपी विधायक राधाकृष्म विखे पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली। पाटिल पहले भी मंत्री रह चुके हैं।
हसन मुश्रीफ ने ली मंत्री पद की शपथ
एनसीपी अजित पवार गुट के बड़े नेता हसन मुश्रीफ ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। मुश्रीफ कोल्हापुर के कागल से विधायक चुनकर आए हैं।
चंद्रकांत पाटील ने ली मंत्री पद की शपथ
महाराष्ट्र बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता चंद्रकांत पाटील ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। पाटील पुणे कोथरुड से विधायक चुनकर आए हैं।
गिरीश महाजन ने भी ली मंत्री पद की शपथ
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री गिरीश महाजन ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। महाजन जलगांव के जामनेर से विधायक बने हैं।
गुलाबराव पाटील ने भी ली शपथ
शिवसेना एकनाथ शिंदे के कद्दावर नेता गुलाबराव पाटील को भी देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में जगह दी गई है।
गणेश नाईक ने ली मंत्री पद की शपथ
बीजेपी नेता गणेश नाईक को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में जगह मिली है। ठाणे के ऐरोली से छह बार विधायक चुने गए हैं।
दादा भुसे भी बने मंत्री
शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता दादा भुसे ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। मालेगांव बाहरी से पांच बार विधायक चुने गए। भुसे पहले भी मंत्री रह चुके हैं।