भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने आज अपने घर वापसी के सफर की शुरुआत की है। उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से सुबह 10:30 बजे धरती के लिए उड़ान भरी। उनका स्पेसक्राफ्ट SpaceX ड्रैगन बुधवार को सुबह 3:27 बजे पृथ्वी पर लैंड करेगा। पूरी दुनिया सुनीता की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। इस बीच, उनकी वापसी से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक संदेश सामने आया है।

PM मोदी ने सुनीता को भेजा पत्र
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मार्च 2025 को सुनीता विलियम्स को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने सुनीता की सुरक्षित वापसी की कामना की और उन्हें "भारत की बेटी" बताते हुए भारतीयों का गर्व व्यक्त किया। इस पत्र को प्रधानमंत्री ने अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो के जरिए सुनीता विलियम्स तक पहुंचवाया। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस पत्र को सार्वजनिक किया।
पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में लिखा "भारत के 1.4 अरब लोग आपकी उपलब्धियों पर हमेशा गर्व महसूस करते हैं। आपने हाल के घटनाक्रमों में एक बार फिर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है। भले ही आप हमसे हजारों मील दूर हैं, लेकिन आप हमारे दिलों के पास हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि भारत के लोग सुनीता की अच्छे स्वास्थ्य और मिशन की सफलता की प्रार्थना करते हैं। पीएम मोदी ने इस चिट्ठी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन से मुलाकात का भी जिक्र किया, जब उन्होंने सुनीता के बारे में उनसे पूछा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र में यह भी लिखा कि "बॉनी पांड्या आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे और मुझे यकीन है कि दिवंगत दीपकभाई की दुआएं आपके साथ हैं।" उन्होंने 2016 में अमेरिकी दौरे के दौरान सुनीता और उनके परिवार से मुलाकात को याद किया और कहा, "आपकी वापसी के बाद हम सभी को आपके भारत आने का इंतजार रहेगा।" इस पत्र में प्रधानमंत्री ने सुनीता के परिवार को भी शुभकामनाएं दीं।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इस पत्र को साझा करते हुए कहा कि "यह पत्र न केवल सुनीता विलियम्स के लिए एक संदेश है, बल्कि यह भारत की 1.4 अरब जनसंख्या का गर्व और उनके प्रति आभार भी है।" उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने माइक मैसिमिनो से आग्रह किया था कि उनका यह संदेश सुनीता तक पहुंचे।