इनपुट- अंशुमान दुबे, लखनऊ
मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में आज भिक्षावृत्ति की बढ़ती संख्या में रोक लगाने, निराश्रित लोगों का पुनर्वास कराने एवं अवैध बस्तियां जिसमें संगठित रूप से भिक्षावृत्ति का कार्य करने वाले लोग रह रहे है उनको हटाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आयुक्त कार्यकक्ष में समीक्षा बैठक आहूत हुई।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि बाहरी जनपदों जैसे उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, बहराइच एवं सीतापुर से भिक्षावृत्ति करने वाले लोग नगर निगम की जमीन पर अवैध बस्तियों में काफी संख्या में बस गए हैं। ऐसी सभी बस्तियों को प्रशासन द्वारा चिन्हित किया गया है। इस संबंध में मण्डलायुक्त ने अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि ऐसी समस्त बस्तियों को एक सप्ताह में व्यापक अभियान चलाकर खाली कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
महिला कल्याण विभाग के अंतर्गत अपना घर संस्था द्वारा संचालित आश्रय स्थल को निर्देशित किया गया कि असहाय, निराश्रित, मानसिक रूप से विकलांग, तथा जरूरतमंद महिलाओं-बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित आवास एवं देखभाल प्रदान कराया जाना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने अपना घर संस्था को नियमित चिकित्सा जांच, पोषणयुक्त भोजन, स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। अपना घर संस्था द्वारा बैठक में शॉर्ट स्टे होम आश्रय स्थल की मांग की गई जहां पुरुष असहाय, निराश्रित, मानसिक रूप से विकलांग तथा जरूरतमंद लोगों को आश्रय दिया जा सके। जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा पीओ डूडा को निर्देशित किया गया कि पुरुष शॉर्ट स्टे होम आश्रय स्थल को जल्द से जल्द चिन्हित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मण्डलायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम गठित करते हुए माह मई के द्वितीय सप्ताह में भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाने जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि वास्तव में जो अनाथ है उन्हें बचाया जा सके।
समाज कल्याण विभाग द्वारा भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों के रुकने व रहने की व्यवस्था की जा रही है जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि जिस संस्था को वित्त पोषण की जिम्मेदारी दी है उस संस्था को नगर निगम के शॉर्ट स्टे होम में लगाया जाए ताकि ऐसी असहाय एवं जरूरतमंद लोगों का भरण पोषण भी किया जा सके।
जनपद में जगह-जगह भिक्षावृत्ति में लिप्त लोगों/परिवारों के हितार्थ उनकी इच्छा के अनुसार रोजगार के लिए नगर निगम, श्रम विभाग, एलडीए व परिवहन विभाग को निर्देशित किया वह ऐसे इच्छुक लोगों को रोजगार दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चे/बच्चीयों को लेकर जो भिक्षावृत्ति करते मिले, तो उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने निर्देशित किया गया कि चौराहों पर भीक्षायापन कर रहे बालकों व उनके परिवारजनों को अच्छे जीवन यापन हेतु नगर निगम, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, ड़ूडा, जिला पूर्ति विभाग व एनजीओ आपस में समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे बच्चों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ने का काम करें। जिससे जनपद भर में भिक्षायापन करने वाले ऐसे समस्त बालक व उनके परिवारजनों को अच्छे जीवन यापन हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप लाभान्वित किया जा सके।
इस अवसर पर बैठक में अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, डिप्टी सीपीओ प्रवीण त्रिपाठी, डीपीओ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।