बिहार के भागलपुर मंच से पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की. इस दौरान पीएम मोदी ने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. सीएम नीतीश कुमामर ने कहा कि, ये खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हम लोगों के बीच भागलपुर आए हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, मैं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूं. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है. इसमें बिहार के 76 हजार से अधिक किसान शामिल हैं. हमलोग 24 नवंबर 2005 को सरकार में आए, जब से सरकार बनी बिहार के विकास में लगे हैं.
नीतीश कुमार ने कहा कि, किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इसके जरिए सीधा फायदा किसानों को मिल रहा है. हम बताना चाहते हैं कि हमने शुरू से ही कृषि पर जोर दिया है. वर्तमान में चौथे कृषि रोड मैप का काम चल रहा है. कृषि रोड मैप लागू करने से उत्पदन बढ़ा है. बिहार के विकास में प्रधानमंत्री का सहयोग मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि, पहले शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. हर जगह लोग तरह तरह की बात करते थे और समाज में कितना विवाद होता था. वो लोग हिंदू मुस्लिम का भी झगड़ा करते रहते थे. अब वो सब नहीं होता है. पहले सड़कें कम थीं, जो थी उसका भी बुरा हालत था. राजधानी पटना में मुश्किल से आठ घंटे बिजली रहती थी. हमलोगों ने सभी जिलों में जाकर विकास के काम को देखा.