इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
बोर्ड परीक्षा 2025 के मद्देनजर आज जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा राजकीय जुबली इंटर कालेज और राजकीय बालिका इंटर कालेज शाहमीना रोड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूरी पारदर्शिता और सुचिता के साथ नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद को 5 जोन और 14 सेक्टर में बांटा गया है।
उक्त के अतिरिक्त जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर 1-1 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गईं है। उक्त के साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों में वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरों के द्वारा मॉनिटरिंग भी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए की सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहते हुए अपने अपने सेक्टरों के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा राजकीय जुबली इंटर कालेज स्थित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि कंट्रोल रूम में दो शिफ्टों में 10-10 कार्मिकों के द्वारा वॉयस रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड की मॉनिटरिंग की जाती है। उक्त के अतिरिक्त कंट्रोल रूम में तैनात दूसरी टीम द्वारा परीक्षार्थियों की उपस्थिति की भी मॉनिटरिंग की जा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा भ्रमण करते हुए कंट्रोल रूम में कार्यरत कार्मिकों से संवाद करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई। उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में परीक्षा केंद्र में पर्याप्त साफ सफाई व पीने के पानी की उचित व्यवस्था पाई गई।