प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर से किसान निधि योजना की 19वीं किस्त किसानों के खाते में डाली. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस और राजद पर भी जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, साथियों एनडीए सरकार न होती तो आपको पीएम किसान सम्मन निधि यह कभी नहीं मिलती. इस योजना को शुरू हुए अभी करीब 6 साल हुए.
पीएम ने कहा कि, अभी तक लगभग 3 लाख 70 हजार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं. बीच में कोई बिजोलिया 1 रुपये भी कट नहीं कर सकता है. दिल्ली से निकले 100 पैसा भी सीधे आप जैसे छोटे किसान के पास जाता ह है. यह मोदी है, यह नीतीश हैं, जो किसानों के हक को किसी को नहीं खाने देंगे.
उन्होंने कहा कि, जब कांग्रेस वाले, जंगलराज वाले सरकार में थे तो उन्होंने खेती के लिए जितना बजट रखा था उससे कई गुना ज्यादा पैसा को हम सीधे आप किसानों के बैंक खातों में भेज चुके हैं. यह काम कोई भ्रष्टाचारी नहीं कर सकता है. यह काम वही सरकार कर सकती है जो किसान कल्याण के लिए समर्पित है. साथियों कांग्रेस हो, जंगल राज वाले हो इनके लिए आप किसानों की तकलीफ भी कोई मायने नहीं रखती है.
पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते हुए चारा घोटाला का जिक्र किया. पीएम मोदी ने हमला करते हुए कहा कि, एनडीए सरकार चाहे केंद्रीय में हो या फिर यहां बिहार में नीतीश के नेतृत्व में चल रही सरकार हो किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता में है. जहां भारत सरकार और बिहार सरकार की उपलब्धियां बताईं.
पीएम मोदी ने कहा कि, सबसे पहले किसान को खेती के लिए अच्छे बीज चाहिए, पर्याप्त और सस्ती खाद चाहिए, किसानों को सिंचाई की सुविधा चाहिए, पशुओं का बीमारी से बचाव चाहिए और आपदा के समय नुकसान से सुरक्षा चाहिए. पहले इन सभी पहलुओं को लेकर किसान संकट से घिरा रहता था. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वह इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते हैं एनडीए सरकार ने इस स्थिति को बदला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले किसान संकट से घिरा रहता था. जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते। NDA सरकार ने इस स्थिति को बदला है. बीते सालों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए हैं. पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी. आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है.
पीएम ने कहा कि, हमने कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी. अगर NDA सरकार ना होती तो क्या होता? अगर NDA सरकार ना होती तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती। NDA सरकार ना होती आज किसानों को यूरिया की एक बोरी 3 हजार की मिल रही होती."