वाराणसी की ज्ञानवापी परिसर के मामले में अदालत ने हिंदू पक्ष के समर्थन में अपना फैसला सुनाया है. अब अदालत ने ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास तहखाने में हिंदुओं को पूजा पाठ करने की इजाजत दे दी है. मंदिर में पूजा करने का अधिकार मिलने के बाद वाराणसी में राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने सड़कों पर पटाखे फोड़कर और एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई. इसी बीच काशी में विश्वनाथ धाम के समीप लगे संकेतक बोर्ड पर ज्ञानवापी के आगे मंदिर लिखा कर स्टीकर चिपका दिया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ज्ञानवापी परिसर में स्थित तहखाना में व्यास जी परिवार को पूजा की अनुमति मिलने के बाद बुधवार रात कुछ लोगों द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम के समीप लगे संकेतक बोर्ड पर मस्जिद के जगह मंदिर लिखा स्टीकर चिपका दिया गया है.
बता दें कि संकेतक पर लिखे गए ज्ञानवापी परिसर में मस्जिद की जगह मंदिर लिखा स्टीकर चिपकाते हुए कुछ लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने कही यह बात
मंदिर में पूजा करने का अधिकार मिलने के बाद राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने कहा कि अयोध्या के बाद ये हिन्दूओं की दूसरी सबसे बड़ी जीत है और इसी तरह जल्दी ही हम हिन्दूओं को मथुरा में भी विजय मिलेगी.
ज्ञानवापी मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई
बता दें कि अब काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी. इधर तहखाने में पूजा की कोर्ट द्वारा अनुमति मिलने के बाद से ही श्री काशी विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी मस्जिद के आसपास भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है.