प्रयागराज में आज से महाकुंभ की शुरूआत हो चुकी है। संगम तट पर स्नान के लिए सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ लग रही है। सुबह से अभी तक करीब 1.50 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी है। सीएम योगी ने महाकुंभ के पहले दिन के स्नान को लेकर एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, "मानवता के मंगलपर्व 'महाकुम्भ 2025' में 'पौष पूर्णिमा' के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।"
सीएम योगी ने आगे लिखा कि, "प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुम्भ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद! पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें।"
'आज से भी बड़ा होगा मकर संक्रांति का स्नान'
वहीं, महाकुंभ के दूसरे दिन के स्नान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि, 'मकर संक्रांति का स्नान आज के स्नान से भी बड़ा होगा। डेढ़ साल से राज्य सरकार मेला प्रशासन के साथ मिलकर इसकी तैयारी कर रही थी। प्रयागराज शहर में और 4,000 हेक्टेयर में फैले मेला क्षेत्र में करीब 7 हजार करोड़ रुपए के कार्य किए गए हैं। महाकुंभ के लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और मुझे उम्मीद है कि आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस महाकुंभ का बहुत अच्छा अनुभव होगा।'
अमृत स्नान की प्रमुख तिथियां
महाकुंभ में अमृत स्नान की तिथियां विशेष महत्व रखती हैं। ये तिथियां विशेष आयोजन और श्रद्धालुओं के लिए निर्धारित की गई हैं:
प्रथम अमृत स्नान: माघ कृष्ण प्रतिपदा, मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025
द्वितीय अमृत स्नान: माघ (मौनी) अमावस्या, 29 जनवरी 2025
तृतीय अमृत स्नान: माघ शुक्ल पंचमी (बसंत पंचमी), 2 फरवरी 2025
महाकुंभ 2025 की प्रमुख स्नान तिथियां
महाकुंभ में स्नान करने के लिए कुछ विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार हैं:
प्रथम स्नान: 10 जनवरी 2025 - पौष शुक्ल एकादशी
द्वितीय स्नान: 13 जनवरी 2025 - पौष पूर्णिमा
चतुर्थ स्नान: 25 जनवरी 2025 - माघ कृष्ण एकादशी
पंचम स्नान: 27 जनवरी 2025 - माघ कृष्ण त्रयोदशी
अष्टम स्नान: 4 फरवरी 2025 - माघ शुक्ल सप्तमी (रथ सप्तमी)
नवम स्नान: 5 फरवरी 2025 - माघ शुक्ल अष्टमी (भीष्माष्टमी)
दशम स्नान: 8 फरवरी 2025 - माघ शुक्ल एकादशी (जया एकादशी)
एकादश स्नान: 10 फरवरी 2025 - माघ शुक्ल त्रयोदशी (सोम प्रदोष व्रत)
द्वादश स्नान: 12 फरवरी 2025 - माघ पूर्णिमा
त्रयोदश स्नान: 24 फरवरी 2025 - फाल्गुन कृष्ण एकादशी
चतुर्दश स्नान: 26 फरवरी 2025 - महाशिवरात्रि