प्रयागराज में आज से महाकुंभ की शुरूआत हो चुकी है। संगम तट पर स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। देशभर से लोग महाकुंभ में आ रहे हैं। ऐसे में 13 जनवरी से रेलवे ने कुंभ को लेकर विशेष ट्रेनों को शुरू किया है। यह ट्रेनें शहर के आठ रेलवे स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, छिवकी, झूंसी, रामबाग, प्रायग और फाफामऊ से मिलेंगी।
स्पेशल ट्रेनों की हुई घोषणा
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। ये ट्रेनें विशेष रूटों पर चलेंगी, ताकि विभिन्न राज्यों से आने वाले लोग आसानी से प्रयागराज पहुंच सकें।
ऊना से प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेनें
17 जनवरी से 23 फरवरी 2025 तक ऊना और प्रयागराज के बीच स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इनका स्टॉपेज नांगल डैम, चंडीगढ़, लखनऊ और रायबरेली होगा। इन ट्रेनों में स्लीपर, जनरल और एसी थ्री टियर कोच शामिल होंगे।
जयनगर से झूसी के लिए स्पेशल ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) जयनगर से झूसी तक विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। ये ट्रेनें 10, 24, 31 जनवरी और 1 और 3 फरवरी 2025 को चलेंगी। इन ट्रेनों का स्टॉपेज मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और वाराणसी में होगा। इन ट्रेनों को यात्रियों की संख्या के आधार पर कई बार चलाया जाएगा।
गुंटूर और मौला अली से स्पेशल ट्रेनें
1. ट्रेन 7701: 24 जनवरी को रात 11:00 बजे गुंटूर से रवाना होकर अगले दिन शाम 5:15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
2. ट्रेन 7702: 26 जनवरी को रात 7:45 बजे आजमगढ़ से चलकर अगले दिन सुबह गुंटूर पहुंचेगी।
3. ट्रेन 7707: 18 जनवरी और 21 फरवरी को मौला अली से रात 11:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5:15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए रिंग रेल सेवाएं
भारतीय रेलवे ने प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के लिए रिंग रेल सेवाएं भी शुरू की हैं। जिनके मुख्य मार्ग इस प्रकार हैं-
प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज
प्रयागराज-संगम प्रयाग-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज
गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी
झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-मानिकपुर-चित्रकूट-झांसी
अन्य स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
1. 7708 यह ट्रेन 20 जनवरी और 23 फरवरी को आजमगढ़ से मौला अली के लिए शाम 7:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:30 बजे पहुंचेगी।
2. 7711 यह ट्रेन 19 जनवरी को शाम 5:50 बजे मौला अली से गया के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:00 बजे पहुंचेगी।
3. 7712 यह ट्रेन 21 जनवरी को गया से मौला अली के लिए रवाना होगी, और इसका समय ट्रेन 7711 के समान होगा।
4. 7719 यह ट्रेन 25 जनवरी को दोपहर 2:20 बजे गुंटूर से गया के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:00 बजे पहुंचेगी।
5. 7720 यह ट्रेन 27 जनवरी को गया से गुंटूर के लिए दोपहर 2:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:00 बजे पहुंचेगी।
6. 7721 यह ट्रेन 22 जनवरी को रात 11:00 बजे नांदेड़ से पटना के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी।
7. 7722 यह ट्रेन 24 जनवरी को पटना से नांदेड़ के लिए दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4:30 बजे पहुंचेगी।
8. 7725 यह ट्रेन 25 जनवरी को शाम 4:45 बजे काचेगुड़ा से पटना के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी।
9. 7726 यह ट्रेन 27 जनवरी को पटना से काचेगुड़ा के लिए सुबह 11:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:00 बजे पहुंचेगी।
बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुर के बीच चलेंगी ये सुपरफास्ट ट्रेन
05054 हर शनिवार रात 9:20 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और सोमवार सुबह 6:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
05053 हर शुक्रवार सुबह 7:50 बजे गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन शाम 6:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
कटरा और प्रयागराज के बीच की स्पेशल ट्रेन
24 जनवरी 2025 को कटरा से पहली ट्रेन रवाना होगी और 25 जनवरी को सुबह 5:45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
वापसी ट्रेन 26 जनवरी को रात 3:15 बजे प्रयागराज से रवाना होगी।
घोषित विशेष ट्रेनें और उनके रूट
दिल्ली से प्रयागराज
रूट: नई दिल्ली – आगरा – कानपुर – प्रयागराज
टाइमिंग्स और आवृत्ति की जानकारी IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कोलकाता से प्रयागराज
रूट: हावड़ा – आसनसोल – पटना – प्रयागराज
इन ट्रेनों का संचालन मेले के दौरान विशेष रूप से किया जाएगा।
बिहार और झारखंड से ट्रेनें
रूट: पटना, दरभंगा और रांची से शुरू होकर प्रयागराज तक सीधी सेवाएं।
दक्षिण भारत से विशेष ट्रेनें
रूट: चेन्नई, बंगलुरु और हैदराबाद से प्रयागराज तक ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।