प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे लोहड़ी मनाने नारायणा गांव जाएंगे। प्रधानमंत्री लोहड़ी की पवित्र अग्नि जलाएंगे और वहां रहने वाले लोगों से बातचीत भी करेंगे। आपको बता दें कि मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर, परिवार और पड़ोस के लोग रात में एक खुले स्थान पर आग के चारों ओर एक घेरा बनाकर बैठते हैं और रेवड़ी, मूंगफली और लावा आदि खाकर त्योहार मनाते हैं।
लोहड़ी पंजाब, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा समेत उत्तर भारत के राज्यों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है और लोग पूरे परिवार के साथ इसमें भाग लेते हैं।
पीएम ने महाकुंभ शुरू होने पर दी शुभकामनाएं
इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल साइट एक्स पर महाकुंभ की शुरुआत के मौके पर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि पौष पूर्णिमा के पवित्र स्नान के साथ आज से पवित्र स्थान प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो गया है। उन्होंने लिखा कि हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं को हृदय से नमन एवं अभिनंदन करता हूं। हमारी कामना है कि भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे।