सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

मोहान रोड योजना के शीघ्र लोकार्पण को लेकर लखनऊ मंडलायुक्त ने की महत्वपूर्ण बैठक

लखनऊ विकास प्राधिकरण के पारिजात सभागार में आज मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में मोहान रोड योजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

Rajat Mishra
  • Mar 19 2025 10:36PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
लखनऊ विकास प्राधिकरण के पारिजात सभागार में आज मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में मोहान रोड योजना से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के शीघ्र लोकार्पण एवं प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया को सुगम बनाने पर चर्चा की गई।
 
इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि योजना से संबंधित सभी लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। इसमें विशेष रूप से पुनर्ग्रहण की प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द निपटाने पर जोर दिया गया। जिन भूखंडों पर स्ट्रक्चर, पेड़ अथवा अन्य निर्माण मौजूद हैं, उनके उचित मुआवजे के वितरण की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, जो भी मुआवजा वितरण शेष है, उसे शीघ्र निपटाने पर बल दिया गया ताकि प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि मोहान रोड योजना में जो भी अधिकृत भूमि लखनऊ विकास प्राधिकरण के स्वामित्व में है, उसमें किसी प्रकार का अवैध रूप से स्ट्रक्चर न बनने दिया जाए।
 
मोहान रोड योजना के तहत चार सेक्टरों में प्लॉटों की बिक्री की जानी है, जिससे नागरिकों को आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ शहर के नियोजित विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मोहन रोड आवासीय योजनाओं में सड़क नालियों को बनाने जो पेडो द्वारा अवरुद्ध उत्पन्न हो रहा है। उन पेड़ो का सर्वे करा लिया जाए तथा डीएफओ से परमिशन लेकर पेड़ों की कटाई कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि यूटिलिटी वाले ही स्थान पर पेड़ की कटाई करें अनावश्यक रूप से एक भी पेड़ न काटे जाएं। बैठक में उपाध्यक्ष एलडीए प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार