महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में नागपुर हिंसा को लेकर कहा कि, आयत वाली कोई चादर नहीं जलाई गई. आयत को लेकर अफवाह फैलाई गई. यह संदेश जानबूझकर वायरल किया गया कि आयत को जलाया गया. पुलिस और मेरे बयान में कोई फ़र्क़ नहीं है. पुलिस पर हमला करने वाले बचेंगे नहीं. किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेंगे. कब्र में छुपे हैं तो कब्र से निकालेंगे.
उन्होंने कहा कि, "नागपुर मामले में पुलिस पर हमला करने वालों को उनकी कब्रों से खोदकर निकाला जाएगा. नागपुर शांत है. यह हमेशा शांत रहता है. अन्य मामलों में तो माफी मिल जाएगी, लेकिन पुलिस पर हमले के लिए कोई माफी नहीं होगी. दुनिया में ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां अपराध न होते हों. ये प्रवृत्तियां हैं.
विधानसभा में अपने संबोधन में सीएम फडणवीस ने कहा, अपराध के बाद क्या कार्रवाई की जाती है यह महत्वपूर्ण है. चोरी और डकैती की घटनाएं अधिक होती हैं. बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं. पहले हम छेड़छाड़ का अपराध लगाते थे, लेकिन अब हमने 2013 के बाद बलात्कार का अपराध लगाना शुरू कर दिया है. बलात्कार के मामलों में परिचितों द्वारा किए गए बलात्कारों की संख्या अधिक है.
विधानसभा में सीएम फडणवीस ने कहा, मैं रायगढ़ पुलिस और कोर्ट को बधाई देना चाहता हूं. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चार्जशीट दाखिल कर दी और कोर्ट ने 24 घंटे के अंदर सजा भी सुना दी. 48 घंटे के भीतर परिणाम दिया जाएगा. इसका मतलब है कि अगर आप गंभीरता से काम करेंगे तो सजा मिलने की दर बढ़ जाएगी.