मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र के निम्ना गांव से एक अपहरण का मामला सामने आया है। यहां आरिफ शब्बीर और सोहेल ने दो नाबालिक युवतियों का अपहरण किया। परिजनों ने इस घटना के बाद धर्मांतरण और लव जिहाद का भी आरोप लगाया। पुलिस ने इस मामले को तुरंत गंभीरता से लिया और 24 घंटे के भीतर दोनों युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि मामला 11 मार्च का है, जब दोनों नाबालिक बहनें अपने घर से गायब हो गईं। इनमें एक 19 वर्षीय युवती थी, जबकि एक 15 वर्षीय किशोरी शामिल थी। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और बाद में नेपानगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बच्चियों के चाचा, जय नागरे ने आरोप लगाया कि आरिफ शब्बीर और सोहेल नाम के दो युवक उनकी भतीजियों को बहला-फुसलाकर और शादी का लालच देकर घर से भगाकर ले गए हैं। उनके अनुसार, ये दोनों युवक बच्चियों को अपने साथ लेकर कहीं चले गए थे, और उन्हें पता नहीं था कि वे कहां गए।
परिजनों ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें आरोप लगाया गया कि आरोपी लड़कों ने नाबालिकों का अपहरण किया है और उन्हें शादी का झांसा देकर ले गए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान नेपानगर थाना क्षेत्र के ही गांव के आरिफ शब्बीर और सोहेल के रूप में हुई।
पुलिस ने इस मामले में अपहरण की धारा और शादी के लिए बहलाने-फुसलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की। इसके बाद, पुलिस ने छानबीन करते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों नाबालिक युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया। इस घटना के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया।