कर्नाटक के कोप्पल में BJP जिला कार्यालय के उद्घाटन समारोह में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि एक समय था कि हमें रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस में बैठने को नहीं मिलता था और हमारे पास कार्यालय नहीं था, कार्यकर्ताओं के घर से हमारा कार्यालय चलता था.
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि लेकिन येदियुरप्पा जी जैसे कार्यकर्ताओं के 4 पीढ़ी को समाप्त करने के बाद आज हम एक साथ 10 कार्यालयों का निर्माण कर रहे हैं और 3 कार्यालयों की शुरुआत कर रहे हैं.
बता दें कि बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 दिसंबर यानी आज कर्नाटक और तेलंगाना के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. आने वाले लोकसभा इलेक्शन को ध्यान में रखते हुए बीजेपी दक्षिणी राज्यों पर अपना फोकस कर रही है, इस लिहाज़ से बीजेपी अध्यक्ष का यह दौरा काफ़ी अहम माना जा रहा है.
गौरतलब है कि साउथ की दो अहम रियासतों कर्नाटक और तेलंगाना में 2023 में असेंबली इलेक्शन होने हैं. जिसमें से भाजपा शासित कर्नाटक और दूसरा तेलंगाना है. बीजेपी इलेक्शन से पहले ही अपनी चुनावी तैयारियों में लग गई है.