22 अप्रैल: आज ही सुरेश चव्हाणके जी की 'भारत बचाओ यात्रा' का हुआ था दिल्ली में भव्य समापन और रामलीला मैदान से लिया 'जनसंख्या नियंत्रण कानून का संकल्प' बन गया राष्ट्र की आवाज
सन 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की आबादी 1,210,193,422 है, जिसका अर्थ है कि भारत ने एक अरब के आंकड़े को पार कर लिया है.