पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई हिंसा और दोहरे हत्याकांड की जांच में नया मोड़ आया है। इस केस के तार ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले से जुड़ते दिखे हैं। दरअसल, पुलिस ने इस मामले में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो पर पिता-पुत्र की हत्या का आरोप है। यह घटना सोमवार (21 अप्रैल 2025) की है।
यह मामला ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले की है, जहां पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एक छह सदस्यीय टीम ने झारसुगुड़ा में स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की। पुलिस को इनपुट मिला था कि मुर्शिदाबाद हिंसा के आरोपी झारसुगुड़ा में शरण लिए हुए हैं। इसी आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
झारसुगुड़ा एसपी स्मिथ पी. परमार के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। बंधबहाल और बनाहरपाली थाना क्षेत्रों में सुबह-सुबह छापेमारी कर 20 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस कार्रवाई के बाद हत्या और हिंसा में शामिल 8 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई।
मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में गिरफ्तार संदिग्ध आरोपी
हत्या के आरोप में बंधबहाल से बानी इसराइल और सैफुल्लाह हक को पकड़ा गया। वहीं, अन्य छह आरोपी हैं:-
1. बाबुल एस.के. (24), असरफुल का पुत्र
2. अब्दुल खालिक (24), फराज़ुद्दीन का पुत्र
3. सबा करीम (25), त्यागी हक का पुत्र
4. रोनी एसके (23), गुल मोहम्मद का पुत्र
5. मनारूल एसके (54), स्व. अफजल का पुत्र
6. अजफरुल एसके (21), हारून एसके का पुत्र
बता दें कि, सभी आरोपी मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हैं।
गिरफ्तारी के दौरान मुठभेड़ जैसी स्थिति
पुलिस द्वारा पकड़े गए दो मुख्य आरोपियों ने हिरासत से भागने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने चार राउंड हवाई फायरिंग कर उन्हें काबू में किया। आरोपियों से एक देसी पिस्तौल, दो 7.62 एमएम और एक 9 एमएम की जिंदा गोलियां बरामद की गईं। वहीं, इस घटना को लेकर एसपी परमार ने मीडिया को बताया कि ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, जो हमारे जिले में आकर पनाह लेने की कोशिश करते हैं।