सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

'जिस तरह भरत जी ने भगवान श्रीराम...', दिल्ली की मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद आतिशी का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह भरत जी ने भगवान श्रीराम के खड़ाऊं रखकर काम किया, वैसे ही मैं अगले चार महीने मुख्यमंत्री का पद संभालूंगी.

Geeta
  • Sep 23 2024 12:47PM
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने आज सचिवालय पहुंचकर सीएम पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है. मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह भरत जी ने भगवान श्रीराम के खड़ाऊं रखकर काम किया, वैसे ही मैं अगले चार महीने मुख्यमंत्री का पद संभालूंगी.

उन्होंने कहा कि ये कुर्सी केजरीवाल की वापसी तक इसी कमरे में रहेगी और इस कुर्सी को केजरीवाल का इंतजार रहेगा. आतिशी ने कहा,'आज मेरे मन में भरत की व्यथा है. भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जबतक दिल्ली वाले उनकी ईमानदारी साबित नहीं करते वो कुर्सी पर नहीं बैठेंगे और इस्तीफा दे दिया. दिल्ली के लोग दोबारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएंगे.' 

आतिशी ने आगे कहा, 'छह महीने के लिए केजरीवाल को जेल में डाला गया. कोर्ट ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को एजेंसी ने दुर्भावना से गिरफ्तार किया. ये कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है. मुझे भरोसा है कि फरवरी में होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को जिताकर फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी. तब तक अरविंद केजरीवाल की ये कुर्सी यहीं रहेगी.

 

बता दें कि, मुख्यमंत्री आतिशी के दफ्तर में दो कुर्सियां लगाई गई हैं. अरविंद केजरीवाल की कुर्सी साथ रखकर आतिशी ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला है. मालूम हो कि, आतिशी ने दो दिन पहले अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. आज उन्होंने दिल्ली सचिवालय पहुंचकर सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल ली.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार