आपको बताते चले कि अपग्रेड #2 तक कर दिया गया .सरकार ने विभाग के सहारे उपग्रड कर दिया पर अपग्रेड के बाद इंफोडेवलपमेंट नहीं हो पाया .न क्लास रूम हैं न ही विषय बार शिक्षक न ही संसाधन .शिक्षक अपने निजी मद से स्कूल का विकास नहीं कर सकते .लागत बेतन से अधिक हैं .पिने का पानी के लिए चापाकल का प्रयोग किया जाता हैं .पुरे कैंपस मे खुले पन के कारण असामाजिक लोगों का जमाबार होने की बात रहती हैं .ग्राउंड जीरो पर हर पहलू को देखा जा सकता हैं .
विभाग और बड़े जनपर्तिनिधि के योजना की दरकार हैं .