कुशीनगर। पुलिस को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति द्वारा ट्रक कंटेनर से अवैध तरीके से गोवंशीय पशुओं को गोरखपुर से बिहार ले जाये जा रहा है इस सूचना पर थाना तरया सुजान व थाना कोतवाली पडरौना, सेवरही, थाना तमकुहीराज, स्वाट व साईबर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बहादुपुर चौकी के पास गाड़ाबन्दी कर चेकिंग की जा रही थी कि एक ट्रक कंटेनर सामने से आते हुए दिखाई दी जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार लोगों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी गयी जवाबी प्रतिरक्षा में अभियुक्तगण
1-जुनैद उर्फ जुबेर पुत्र तौफिक निवासी अंजुम पैलेस थाना बैरमपुरी जनपद मेरठ
2-नसीम पुत्र अली राज निवासी रावतपुर थाना काट जनपद शाहजहांपुर को गोली लगी जिससे दोनों घायल हो गये जिनको गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अन्य उनका साथी
3- विलाल पुत्र अजीज निवासी हसनपुरा कोतवाली अमरोहा को भी गिरफ्तार किया गया तथा मौके/कब्जे से एक ट्रंक कंटेनर से तस्करी कर वध हेतु ले जायी जा रही 30 गोवंशीय पशु (बैल) , दो तमन्चा 315 बोर व दो मिस कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 43/2024 धारा 307 भादवि व 3/5ए/5बी/8 गो0नि0अधि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दे, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुशील शुक्ला थाना को0 पडरौना, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पन्त साईबर सेल, प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय नारायण राय थाना सेवरही, प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव थाना तमकुहीराज, उप निरीक्षक आलोक यादव प्रभारी स्वाट मय टीम, व0उ0नि0 श्याम लाल निषाद, उ0नि0 प्रभात कुमार यादव, उ0नि0 अमित सिंह, उ0नि0 पंकज यादव, उ0नि0 उपेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर ने पुलिस को मिली इस सफलता में अपना अहम रोल अदा करते हुए 30 गोवंशीय पशुओ को तस्करो के चंगुल से आजाद कराया है.