उत्तर प्रदेश ATS ने 4 रोहिंग्या घुसपैठियों को धर दबोचा है. बता दें यह गिरफ्तारी कानपुर जंक्शन से हुआ है. 4 रोहिंग्या में 3 महिल और 1 पुरुष है. घुसपैठियों की पहचान सुकुरा बेगम, मीना जहां, ओनारा बेगम और आमिर हमजा के रूप में हुई है. पुलिस के पूछताछ से पता चला की यह बंग्लादेश निवासी सलमान का नाम सामने आए है. जानकारी के मुताबिक सलमान ने इन रोहिंग्याओं को भारत पहुंचाने की मदद की है. साथ ही यह भी खुलासा किया है कि त्रिपुरा निवासी अहमद से भी इन्हें मदद मिली.
जानकारी के मुताबिक रोहिंग्या घुसपैठियों को कानपुर जंक्शन से 27 मार्च को गिरफ्तार किया गया. ये ट्रेन में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे. इनके पास से फर्जी दस्तावेज और विदेशी मुद्राएं भी मिली है. इस मामले की शिकायत ATS के इंस्पेक्टर चैम्पियन लाल ने दर्ज करवाई है. उन्होंने इस शिकायत में बताया गया है कि मुखबिरों से रोहिंग्या घुसपैठियों के बारे में जानकारी मिली थी.
शिकायत के अनुसार ATS को सूचना मिली थी कि 27 मार्च को पूर्वोत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से कुछ संदिग्ध नई दिल्ली जा रहे हैं. इसी दौराम ATS ने इनकी घेराबंदी कानपुर जंक्शन पर की. ट्रेन की जनरल बोगी में एक संदिग्ध बैठा दिखा तो उससे पूछताछ की गई. उसके साथ इसी डिब्बे में 3 महिलाएँ भी थी. पूछताछ में संदिग्ध हड़बड़ा गया. इसके बाद चारों को उतारकर कस्टडी में ले लिया गया.