उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी का पास के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
सोनभद्र में दर्दनाक सड़क हादसा
बता दें कि विंढमगंज थाना क्षेत्र से सटे झारखंड बॉर्डर पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. दरअसल, सवारियों से भरी ऑटो विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में भीड़ गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई. घायलों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है. वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
हादसा करने वाले ट्रक को पुलिस कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि गढ़वा का वंशीधर नगर थाना क्षेत्र जिले के विंढमगंज की सीमा से सटा हुआ. बताया जा रहा है कि सभी गुजरात के जामनगर जाने के लिए घर से निकले थे. मृतकों में कुछ लोग दुद्धी थाना क्षेत्र के भी रहने वाले थे.
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सोनभद्र में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.