बिहार के बक्सर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूट गई। जिससे ट्रेन दो हिस्सों में बंट गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शारस्वती चंद्र ने इस हादसे को लेकर बयान दिया है। उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूट गई। जिससे ट्रेन तुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच दो हिस्सों में बंट गई। बचाव दल के साथ-साथ तकनीकी दल भी मौके पर पहुंच गए है और आधिकारी इसे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे है। घटना कैसे हुई, इसके कारणों की जांच के आदेश दिए जाएंगे।
स्टेशन से छूटते ही हो गया हादसा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस 8 मिनट की देरी से ठीक 11 बजे डुमरांव रेलवे स्टेशन से खुली थी। जैसे ही यह ट्रेन चली, एक मिनट के अंदर ही यह हादसा हो गया। इंजन आगे की बोगियों को लेकर काफी दूर तक चला गया। आधा किलोमीटर तक बिना इंजन के ट्रैक पर दौड़ने के बाद पीछे की बोगियां रुक गईं। इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पास में ही रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
तय होगी जिम्मेदारी और जवाबदेही- रेल मंत्रालय
गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान कोई अनहोनी नहीं हुई। मौके पर पहुंची जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से सभी को शांत कराया गया। इसी बीच रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंचे और कपलिंग की मरम्मत का काम शुरू करा दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल मंत्रालय ने मंडल रेल अधीक्षक को इस हादसे की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इस हादसे को लेकर मंत्रालय ने कहा है कि, हादसे के लिए जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की जाएगी।