आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन वापसी की अंतिम तारीख है। ऐसे में बीजेपी के लिए बड़ी राहत वाली ख़बर सामने आई है। बोरीवली विधानसभा सीट से पार्टी के बागी गोपाल शेट्टी ने नामांकन वापस लेने का निर्णय किया है। सनद रहे कि शेट्टी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था।
गोपाल शेट्टी ने क्या कहा था?
भाजपा ने संजय उपाध्याय को बोरीवली विधानसभा सीट से टिकट देने की घोषणा की है। जिससे नाराज होकर गोपाल शेट्टी ने निर्दलीय नामांकन करने का ऐलान किया था। लेकिन, अब भाजपा नेता विनोद तावड़े से विचार-विमर्श करने के बाद शेट्टी ने नामांकन वापस लेने का निर्णय किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका विरोध बीजेपी के अंदर मौजूद गलत कार्यप्रणाली के विरुद्ध था। गोपाल शेट्टी ने पर्चा भरने के बाद कहा था कि मैंने यह निर्णय स्थानीय कार्यकर्ताओं की चिंता करते हुए उनके हित में लिया है, जिन्हें लगातार नजरअंदाज किया जाता रहा है। आइए हम सभी मिलकर अपने क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाएं।
गोपाल शेट्टी का सियासी सफर
गोपाल शेट्टी 2014 से 2024 तक दो बार सांसद रहे है। इससे पहले वे 2004 से 2024 तक विधायक रहे है। गोपाल शेट्टी पार्षद भी रह चुके है।
फडणवीस और शेट्टी की हुई मुलाकात
डीप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और गोपाल शेट्टी के बीच मुलाकात हुई थी। इसके बाद विनोद तावड़े ने कहा था कि गोपाल शेट्टी ने कहा है कि वह कभी भाजपा नहीं छोड़ेंगे और ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे बीजेपी को कोई हानि हो।