सतना 12 दिसंबर! डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर गुरुवार को ग्राम पुरवा में स्वर्गीय अरविंद मिश्रा की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी एवं विशिष्ट अतिथियों ने सर्वप्रथम माता सरस्वती एवं स्वर्गीय अरुणेंद्र मिश्रा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। समाजसेवी तरुणेद्र मिश्रा हीरु ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों को पुष्प हार भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी के द्वारा कई वर्षों से विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवा न्यास की पूरी टीम भावना के साथ मरीजों की सेवा करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का ग्राम पुरवा में हुआ सफल आयोजनः मनीषा सिंह
सेवा न्यास की महिला प्रमुख श्रीमती मनीषा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आईं दूर दराज गाँवों में निवास करने वाले मरीजों के लिए चलता फिरता मुफ्त अस्पताल वरदान है।”आपका अस्पताल आपके द्वार” योजना अंतर्गत हम सबको भी प्रेरणा लेकर अपने-अपने जन्म दिवस पर या अपने परिजनों की पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से मरीजों की सेवा करना चाहिए। ऐसा कहा गया है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। अगर हम किसी मरीज की सेवा करते हैं तो ईश्वर की सेवा हो जाती है।
278 मरीजों व प्रबुद्ध जनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण एवं 128 मरीजों को दी गई निःशुल्क दवाइयांः राजेश त्रिपाठी नीलू
सेवा न्यास के मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू ने बताया कि हमारे सेवा न्यास ने तरुणेन्द्र कुमार मिश्रा हीरु भैया के अनुज स्व. अरविंद कुमार मिश्रा जी की प्रथम पुण्यतिथि पर जनरल फिजिशियन, सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट एवं सेवा न्यास की महत्वाकांक्षी योजना “आपका अस्पताल आपके द्वार” चलता फिरता मुफ़्त अस्पताल के माध्यम से आसपास के दूर दराज गाँवों में निवास करने वाले 278 मरीजों व प्रबुद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 128 मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्कूली बच्चों को दाँत की जॉंच व आँखों की जाँच की गई। प्रमुख रूप से डॉ. सत्यम बागरी, डॉ शिवंम मित्तल, डॉ सुशील पांडे, डॉ. सौरभ प्यासी, धीरेंद्र सिंह, राजेश गर्ग, पीतल प्रसाद मिश्रा, श्री कृष्णा प्रसाद मिश्रा, राम सोहावन मिश्रा, लक्ष्मण प्रसाद मिश्रा, उत्तम अहिरवार, रानी कोरी, अजय दुबे, नितिन मिश्रा, विजय सिंह पटेल, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सेवा न्यास कार्यकर्ता बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।