अमेरिका के लॉस एंजेलिस और दक्षिण कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग ने एक बड़ी समस्या खड़ी कर दी है। इस आग ने न केवल जंगलों को बल्कि बड़े पैमाने पर आवासीय इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। आग के फैलने के बावजूद अमेरिकी प्रयासों में सफलता नहीं मिल रही है। इस स्थिति में यह सवाल उठ रहा है कि आग को बुझाने के लिए कृत्रिम बारिश क्यों नहीं कराई जा रही है?
क्या होता है कृत्रिम बारिश?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कृत्रिम बारिश की प्रक्रिया में क्लाउड सीडिंग का उपयोग किया जाता है, जिसमें केमिकल एजेंट जैसे सिल्वर आयोडाइड, ड्राई आइस या साधारण नमक का प्रयोग किया जाता है। इन पदार्थों को बादलों में छोड़ा जाता है, जिससे बादल नमी अवशोषित करते हैं और बारिश होती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण तत्व प्राकृतिक बादल होते हैं, जिनके बिना कृत्रिम बारिश संभव नहीं है।
बादल नहीं, तो बारिश कैसे होगी?
कृत्रिम बारिश को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि लॉस एंजेलिस के आस-पास शुष्क हवा और उच्च तापमान के कारण वातावरण में नमी खत्म हो चुकी है। संता एना हवा, जो शुष्क और तेज होती है, ने न केवल प्राकृतिक नमी को खत्म किया है बल्कि जंगलों में मौजूद बादल भी उड़ा दिए हैं। ऐसे में कृत्रिम बारिश के लिए सबसे महत्वपूर्ण तत्व बादल ही मौजूद नहीं हैं, जिससे इस प्रक्रिया को लागू करना असंभव हो जाता है। विज्ञानी बताते हैं कि कृत्रिम बारिश का असर इस पर निर्भर करता है कि हवा का रुख क्या होता है। अगर बादल मिल भी जाएं, तो भी बारिश उस स्थान पर नहीं हो सकती जहां इसकी आवश्यकता हो, क्योंकि हवा के साथ बादल बहकर कहीं और बरस सकते हैं। इसलिए कृत्रिम बारिश के लिए सही मौसम की स्थिति का होना बेहद जरूरी है।
दक्षिण कैलिफोर्निया में शुष्क हवा का प्रभाव
दक्षिण कैलिफोर्निया में आग के फैलने का मुख्य कारण संता एना हवा है, जो तेज और शुष्क होती है। यह हवा 60 से 70 मील प्रति घंटे की गति से चलती है, जो आग को और भी बढ़ावा देती है। मौसम विज्ञानी बताते हैं कि इस तरह की हवा साल भर में लगभग 10 बार चलती है, लेकिन वर्तमान में यह हवा आग को और भी फैलाने में मदद कर रही है।
कैलिफोर्निया की जलवायु स्थिति
कैलिफोर्निया में सामान्यत अक्टूबर में बारिश होती है, लेकिन इस बार बारिश कम हुई है, जिससे जल स्रोत सूख गए हैं। इस कारण मिट्टी की नमी भी खत्म हो गई है। वैज्ञानिकों के अनुसार, जनवरी की शुरुआत में दक्षिणी कैलिफोर्निया में मिट्टी की नमी का स्तर केवल दो प्रतिशत रह गया है, जो ऐतिहासिक रूप से बहुत कम है। इस शुष्क स्थिति के कारण आग को नियंत्रित करना और भी मुश्किल हो गया है।
आग से हुई तबाही
लॉस एंजेलिस और दक्षिण कैलिफोर्निया में अब तक 12,000 से अधिक आशियाने जलकर राख हो चुके हैं। यह स्थिति आग को नियंत्रित करने में अमेरिका के प्रयासों को और भी जटिल बना रही है। आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन शुष्क हवा और कम नमी के कारण स्थिति विकट बनी हुई है।