सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

अमेरिका से 104 भारतीयों के निर्वासन पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "अवैध प्रवासियों को वापस भेजना कोई नई बात नहीं"

अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन पर उठे विवादों के बीच विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया, "यह कार्रवाई कानून के तहत और बिना भेदभाव के की गई।"

Ravi Rohan
  • Feb 6 2025 4:02PM

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज राज्यसभा में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा 104 भारतीयों को वापस भेजे जाने के मामले पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई अमेरिकी नियमों के तहत की गई है, और हर साल अवैध प्रवासियों को भारत वापस भेजने की प्रक्रिया होती है।

अवैध प्रवासियों को वापस भेजना सामान्य प्रक्रिया है

विदेश मंत्री ने बताया कि अवैध प्रवासी अमानवीय परिस्थितियों में फंसे हुए थे, और उन्हें वापस भेजना जरूरी था। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया कोई नई नहीं है और 2009 से अब तक हर साल अवैध प्रवासियों को अमेरिका से वापस भेजा जाता है। एस जयशंकर ने यह भी स्पष्ट किया कि 2012 से यह नियम लागू है, और यह पहली बार नहीं हो रहा है।

विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से भेजने का अधिकार सभी देशों का

विदेश मंत्री ने कहा कि किसी भी देश का नागरिक अगर अवैध रूप से विदेश में रह रहा है, तो उसे वापस बुलाना सभी देशों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से कानूनी है, और इसमें कोई भेदभाव नहीं होता। इसके अलावा, भारत और अमेरिका लगातार संपर्क में हैं ताकि भारतीयों के साथ कोई अमानवीय व्यवहार न किया जाए।

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से सवाल पूछे

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे पर कड़ी आपत्ति जताई और पूछा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के अच्छे रिश्तों के बावजूद भारत अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए विमान क्यों नहीं भेज सकता था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह से नागरिकों को हथकड़ी और बेड़ियों में भेजना अनुचित और अपमानजनक है।

शशि थरूर ने की कड़ी आलोचना

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि जबकि अमेरिका को इन भारतीयों को निर्वासित करने का कानूनी अधिकार है, फिर भी उन्हें सैन्य विमान में हथकड़ी लगाकर भेजना भारत की गरिमा का अपमान है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार