दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज नतीजों की बारी है। थोड़ी देर में 11 जिलों के 19 केंद्रों पर काउंटिंग होने जा रही है। सबकी निगाहें इस पर हैं कि क्या अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार जीत हासिल करेगी या बीजेपी राजधानी में सत्ता का 27 साल का सूखा खत्म करेगी। वहीं, पिछले दो चुनावों में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी और इस चुनाव से उसे काफी उम्मीदें हैं।
बता दें कि, शाहदरा, मध्य दिल्ली, पूर्व, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम जिलों में से प्रत्येक में एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, उत्तर, पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व जिलों में से प्रत्येक में दो मतगणना केंद्र हैं, जबकि नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिम जिलों में तीन-तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां वोटों की गिनती होगी। कुल 5,000 कर्मियों को मतगणना के लिए तैनात किया गया है।
पोस्टल बेलेट का पहला रूझान आया
पोस्टल बैलेट में आरके पुरम से बीजेपी आगे। बीजेपी 2 सीटों से आगे चल रही है।
रोहणी से बीजेपी आगे
रोहणी सीट से बीजेपी से आगे चल रही है।
राजधानी की हॉट सीटों पर भी सबकी नजर
दिल्ली की हॉट सीटों पर भी लोगों की नजर है। नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा जैसी कई सीटें हैं, जहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी के दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है।
क्या कहते हैं दिल्ली के एग्जिट पोल्स
नतीजों से पहले जारी एग्जिट पोल की मानें तो,इस बार बीजेपी के लिए दिल्ली दूर नहीं है। यानी एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। अगर ऐसा हुआ तो ये अपने आप में एक नया इतिहास होगा। दिल्ली चुनाव के लिए किए गए 13 एग्जिट पोल में से 11 पोल का कहना है कि इस बार दिल्ली में कमल का फूल खिल सकता है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने इन एग्जिट पोल्स को खारिज कर दिया है और दोबारा आप सरकार बनाने का दावा किया है।