ग्रुप केन्द्र केरिपुबल झड़ौदा कलां नई दिल्ली के प्रांगणमें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में महिलाओं के अधिकारों, सशक्तिकरण और समाज में उनकी भूमिका को सम्मानित करने के लिए एकत्रित किया गया। इस शुभ अवसर पर नीलम कृष्ण पहलवान, विधायक, दिल्ली सरकार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुई उनके नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है और हाल हि में संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में नजफगढ़ क्षेत्र से चुनाव जीत कर महिला सशक्तिकरण का एक और मुकाम हासिल किया गया है।
आज के कार्यक्रम की शुरूआत CRPF Family welfare Association के परिचय से कि गई जिसमें महिलाओं के संघर्ष, उनकी उपलब्धियों और उनके सशक्तिकरण की दिशा में किये गए प्रयासों को दर्शाती है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, नीलम कृष्णा पहलवान, विधायक दिल्ली सरकार का सुदेश बाला द्वारा नव पौधा भेट कर सम्मानित किया गया और डॉ0 आशा सिंह, कावा अध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथि को मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया गया, सुदेश बाला द्वारा नीलम कृष्ण पहलवान का परिचय करवाया गया और बताया गया कि नीलम कृष्ण पहलवान दिल्ली सरकार की विधायक हैं और महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित एक प्रेरणास्त्रोत नेता हैं, जिनके नेतृत्व में, कई योजनाओं और परियोजनाओं नें महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए है।
उनका विश्वास है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना समाज की प्रगति कि लिए जरुरी है। नीलम कृष्णा पहलवान, विधायक दिल्ली सरकार, ने मंच से अपने अमूलय विचार साझा कियें। मंच पर उपस्थित डॉ0 आशा सिंह, अध्यक्ष कावा द्वावा अवगत कराया गया कि मुख्य अतिथि का भाषण अत्यंत प्रेरणादायक और मार्गदर्शक है, आज का कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और हम सभी को मिलकर इस आगे बढ़ाना है।