उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासील की है। पुलिस ने एक चार साल की बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। दरअसल, यह मामला शाहजहांपुर थाना जलालाबाद क्षेत्र के जिग्नेरा गांव का है, जहां एक व्यक्ति विकास ने पानीपत की एक मुस्लिम युवती से लव मैरिज की थी। इससे नाराज युवती के परिजनों ने मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचकर विकास के भतीजे से मुलाकात की। उन्होंने अपनी बेटी को लौटाने की मांग की, लेकिन जब बेटी नहीं मिली, तो युवती के परिवार ने विकास की चार साल की भतीजी का अपहरण कर लिया। अपहर्ताओं ने शर्त रखी थी कि उनकी बेटी लौटाई जाए, तब ही वे बच्ची को छोड़ेंगे।
पुलिस की तत्परता
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश एस के निर्देश पर पुलिस ने तीन टीमें गठित कीं। पुलिस ने बच्ची की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई रणनीतियां अपनाईं। एसपी ने बुलंदशहर पुलिस से संपर्क किया, और चेकिंग अभियान शुरू किया। इसके बाद, संभावित रास्ते को ध्यान में रखते हुए, ग्रेटर नोएडा डीसीपी से संपर्क किया और धनकौर पुलिस से भी मदद ली।
पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपियों के रिश्तेदार बागपत में भी रहते हैं। एसपी ने बागपत पुलिस से संपर्क किया और जानकारी मिलने पर सादी वर्दी में पुलिस ने सोनीपत में आरोपियों के रिश्तेदार के घर पर छापा मारा। वहां पहुंचने के बाद, पुलिस ने अपहर्ताओं को पकड़ लिया और बच्ची को सकुशल बरामद किया।
पुलिस की सफलता
पुलिस ने सोनीपत में आरोपियों के घर के बाहर निगरानी की। जैसे ही अपहर्ता ईको कार में बच्ची को लेकर वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को सकुशल बरामद कर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर शाहजहांपुर वापस भेज दिया। देर रात एसपी ग्रामीण मनोज अवस्थी, सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया और इंस्पेक्टर राय बच्ची को उसके माता-पिता के पास ले गए।
परिवार की खुशी
बच्ची को सकुशल देखकर उसके माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं था। बच्ची के पिता अंकित ने कहा, "हमें पुलिस पर पूरा भरोसा था। लेकिन घरवालों को संभालना मुश्किल हो रहा था। आज हमारी बच्ची हमें सकुशल मिल गई, इसके लिए हम पुलिस टीम को धन्यवाद देते हैं।"
एसपी राजेश एस ने कहा कि पुलिस ने बच्ची को बरामद करने और अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी के स्तर पर इस सफलता की सराहना की गई है।