नोएडा पुलिस को आज यानी 7 मार्च को थाना सेक्टर-126 एक सटीक सूचना प्राप्त हुई, जिसके अनुसार तीन बदमाश मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल थे और चोरी की दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर कालिन्दी कुंज की तरफ जा रहे थे। इस सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-126 पुलिस ने कालिन्दी कुंज हाईवे पर बैरियर लगाकर चौकिंग शुरू की।
पुलिस ने की कार्रवाई
जब पुलिस ने बैरियर लगाकर मोटरसाइकिल सवारों को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने बिना रुके तेजी से बैरियर को पार किया और यमुना घाट की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, और इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिससे तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
बदमाशों की पहचान और बरामदगी
घायल बदमाशों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई:
1.इरशाद पुत्र जाकिर, शास्त्री पार्क, दिल्ली (उम्र करीब 21 वर्ष)
2. नसीम पुत्र मोहम्मद सलीम, शास्त्री पार्क, दिल्ली (उम्र करीब 22 वर्ष)
3. सुमित पुत्र दौलतराम, शास्त्री पार्क, दिल्ली (उम्र करीब 21 वर्ष)
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 5 छीने गए मोबाइल फोन, 2 चोरी की मोटरसाइकिलें, 3 अवैध तमंचे, 3 खोखे और 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए।
बदमाशों के अपराधों का खुलासा
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे चोरी की मोटरसाइकिलों पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन लूटते थे। उनके द्वारा कई मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। उन्होंने 25 फरवरी 2025 को सेक्टर-19 नोएडा स्थित बारातघर के पास एक व्यक्ति से वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन छीना था, जिसमें 2500 रुपये भी थे। इसके अलावा, जनवरी 2025 में भी उन्होंने सेक्टर-58 नोएडा से एक व्यक्ति से सैमसंग कंपनी का मोबाइल छीना था। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। उनके अपराधिक इतिहास की जांच जारी है।
आपराधिक इतिहास
बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं:
1. एफआईआर नं0-006138 धारा-303(2) बीएनएस, थाना ई-पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट, दिल्ली
2. एफआईआर नं0-004237 धारा-303(2) बीएनएस, थाना ई-पुलिस स्टेशन एमवी थेफ्ट, दिल्ली
3. मु0अ0सं0-29/25 धारा 304 बीएनएस, थाना सेक्टर-58 नोएडा
4. मु0अ0सं0-65/25 धारा 304 बीएनएस, थाना सेक्टर-20 नोएडा
5. मु0अ0सं0-45/25 धारा 109(1), 317(2), 317(5) बी.एन.एस. व 3/25/27 आयुध अधिनियम, थाना सेक्टर-126 नोएडा
पुलिस की सराहनीय कार्रवाई
थाना सेक्टर-126 पुलिस की त्वरित कार्रवाई और साहसिक कदम ने एक बड़ी चोरी की घटना को न सिर्फ टाला, बल्कि कई गंभीर अपराधों के अपराधियों को पकड़कर उन्हें न्याय के हवाले किया। पुलिस टीम की बहादुरी और मुस्तैदी को सराहा जा रहा है।