दिल्ली के उत्तर जिला पुलिस ने 17 मार्च को हुए 80 लाख रुपये की लूट का महज 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में शामिल दो आरोपियों समीर (उम्र 19 वर्ष) और मोहम्मद अली (उम्र 21 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया, और लूटी हुई पूरी राशि और अपराध में प्रयोग हथियार बरामद कर लिए गए हैं।
बता दें कि, 17 मार्च को गुजरात के पटान निवासी अजलम भाई गणेश, जो दिल्ली में एक एंटरप्राइजेज में काम करते हैं, उन्होंने कूचा घासी राम से 80 लाख रुपये प्राप्त किए थे। जब वह इन पैसों को लेकर हैदर कूली के लिए रवाना हुए, तो करीब 7:40 बजे एक शख्स ने उन्हें बंदूक की नोक पर रोक लिया और पैसे से भरा बैग छीन लिया। जब अजलम ने प्रतिरोध किया, तो आरोपी ने गोली चला दी और फिर बैग छीनकर भाग निकला। इस घटना के बाद, पीएस लाहोरी गेट में एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने जांच शुरू की।
CCTV फुटेज की जांच
घटना के गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया, और सभी टीमों को घटना स्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के लिए निर्देशित किया गया। फुटेज से यह पता चला कि आरोपी ने लूट के बाद लगातार दिशा बदलने की कोशिश की थी, ताकि उसकी पहचान न हो। इसके अलावा, आरोपी की पहचान मोहम्मद अली के रूप में हुई, जो पहले भी चोरी के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका था।
आरोपियों की गिरफ्तारी और पूछताछ
पूछताछ में आरोपी मोहम्मद अली और समीर ने यह स्वीकार किया कि दोनों ने कूचा घासी राम और आसपास के इलाकों का सर्वे किया था और लूट को पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था। पुलिस ने समीर के घर से ₹79,50,000 की लूटी हुई राशि और अपराध में प्रयुक्त सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल तथा तीन जिंदा कारतूस बरामद किए।