बिहार के मुंगेर से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां मोहम्मद इरफान ने हिन्दू महिला को प्रेम जाल में फंसाया। फिर एक साल बाद इरफान ने महिला को धोखा दे दिया। इरफान ने महिला को नीलम चौक पर बुलाया, फिर उसके पैसे और जेवर लेकर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला को बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पाया और उसे तत्काल मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। ये घटना सोमवार (24 मार्च 2025) की है।
यह घटना मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नीलम चौक के पास हुई। युवती की पहचान 30 वर्षीय के रूप में हुई है। जब युवती को होश आया, तो उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले मुकेश यादव नामक युवक से हुई थी, लेकिन दोनों के बीच अनबन हो गई और अंततः उनका तलाक हो गया। इसके बाद वह अपने पिता की मौत और सौतेली मां के साथ रहने की वजह से मानसिक तनाव में थी। एक साल पहले उसकी मुलाकात मोहम्मद इरफान से हुई थी, जो महमदपुर का रहने वाला था। दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और युवती ने इरफान के साथ रहने का निर्णय लिया।
महिला ने बताया कि वह इरफान के साथ अंबे चौक में किराए के मकान में रहने लगी। शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन पिछले कुछ समय से इरफान का बर्ताव बदलने लगा और दोनों के बीच झगड़े होने लगे। इरफान ने दस दिन पहले उसे घर में अकेला छोड़ दिया और फरार हो गया। इस दौरान महिला परेशान रहने लगी, लेकिन फिर अचानक इरफान ने उसे फोन किया और नीलम चौक पर बुलाया। उसने युवती से कहा कि वह अपनी सारी चीजें लेकर आए, क्योंकि वह दोनों बाहर जा रहे थे।
जब महिला नीलम चौक पर इरफान के पास पहुंची और अपनी 50 हजार रुपये की नकद राशि और सोने की चेन लेकर आई, तो इरफान ने उन सभी चीजों को छीन लिया और उसे अकेला छोड़कर फरार हो गया। युवती इरफान का पीछा करते हुए नीलम चौक तक पहुंची, लेकिन वहां बेहोश होकर गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवती को अस्पताल भेजा।
महिला ने पुलिस को बताया कि पहले पति से तलाक के बाद वह इरफान के साथ रहने लगी थी और उसका कोई नहीं है। अब उसका दूसरा पति भी उसे धोखा देकर सारा पैसा और चेन लेकर भाग गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इरफान की तलाश जारी है।