सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

PM मोदी से अमेरिकी राजदूत गार्सेटी ने की मुलाकात, गार्सेटी ने कहा- दोनों देशों के संबंधों में आई मजबूती

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने PM मोदी के साथ मुलाकात में भारत-अमेरिका संबंधों की चर्चा की, दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति का भी किया जिक्र.

Prince Kumar
  • Jan 19 2025 3:22PM

अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी और उनके परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विदाई मुलाकात की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के नेतृत्व में भारतीय-अमेरिकी संबंधों को नई ऊंचाई मिली है. गार्सेटी ने कई क्षेत्रों में सहयोग की उपलब्धियों का जिक्र किया. जिसमें बिजनेस, रक्षा सहयोग, रिकॉर्ड वीजा, अंतरिक्ष में सहयोग, छात्र तथा निवेश जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं. उन्होंने इस बात पर भी काफी जोर दिया कि अमेरिका-भारत साझेदारी अपरिहार्य हो चुकी है और आने वाले वर्षों में और भी मजबूत होगी.

उन्होंने आगे कहा कि "एक पीढ़ी पहले जो असंभव प्रतीत होता था, वह नेताओं और हमारे राष्ट्र के लोगों के बदौलत आज से कुछ समय बाद अपरिहार्य लगेगा। आने वाली पीढ़ी के लिए अमेरिका-भारत साझेदारी और भी महत्वपूर्ण होगी.

अमेरिकी राजदूत ने भारतीयों का किया आभार व्यक्त

अमेरिकी राजदूत ने भारतीयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए खुशी की बात थी कि वे भारत-अमेरिका साझेदारी के नए अध्याय को लिखने में मदद कर पाए. उन्होंने यह भी कहा कि ये पूरी यात्रा उनके लिए दैनिक आनंद का समय रहा. उन्होंने अपने कार्यकाल के अनुभव को बेहद सकारात्मक और ऐतिहासिक बताया.

भविष्य में और भी मजबूत होगा भारत-अमेरिका का संबंध

 गार्सेटी ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते एक नए मोड़ पर हैं. आने वाले समय में ये और भी गहरा होगा. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि भविष्य की पीढ़ियाँ इस साझेदारी का लाभ अवश्य उठाएगी.











सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार